मंगलवार को 2055 पुलिस कर्मियों ने हेलीकाप्टर से अपराधियों के इलाकों पर मारा था छापा...
बे-खौफ ड्रग माफिया ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर की आगजनी,4 वालों सहित 64 मरे !
ब्राजील। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पुलिस ने ड्रग संगठन ‘‘रेड कमांड’’ के खिलाफ अभी तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। राजधानी रियो डि जेनेरियो में मंगलवार की सुबह 2055 पुलिस कर्मियों ने हेलीकाप्टर से अपराधियों के इलाकों पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस की टीमें आगे बढ़ी तो रेड कमांड गैंग के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी।
अधिकारियों के अनुसार गैंग ने सड़कों पर जलते हुए बैरिकेड्स लगाये और ड्रोन से बम गिराये, ताकि पुलिस को रोका जा सके। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भारी हथियारों का उपयोग किया है। इस भिडंत में कम से कम 64 लोग मारे गये हैं। जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस इस हमले के लिये 1 साल से योजना बना रही थी।
पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने दिनभर चली मुठभेड़ में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई से आसपास रहने वाले करीब 3 लाख लोगों में दहशत फैल गई। लोग इसे ‘वॉर जोन’ जैसा माहौल बता रहे हैं। कई आम नागरिक भी गोलीबारी में घायल हुए, जबकि कई सड़कें अभी भी बंद हैं। इलाके में रहने वालों ने बताया कि गोलियों और धमाकों की आवाजें पूरे दिन गूंजती रहीं और लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। ब्राजील सरकार के मुताबिक, इस इलाके को रेड कमांड का मुख्य ठिकाना माना जाता है। यह गिरोह लंबे समय से ड्रग तस्करी, हथियारों की सप्लाई और तटीय रूट्स पर कब्जे के लिए जाना जाता है। पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में 200 किलो से ज्यादा ड्रग्स, कई राइफलें और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं।
- पुलिस ने हेलिकॉप्टर से हवाई हमले कर ड्रग माफिया के ठिकानों को निशाना बनाया।
- पुलिस के हमलों के बाद रियो में माफिया के ठिकाने जल गए। इनसे धुआं उठता नजर आया।
- पुलिस के हमलों के बाद रियो में माफिया के ठिकाने जल गए। इनसे धुआं उठता नजर आया।
- ड्रग माफिया ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर आगजनी की। इससे कई गाड़ियां जल गईं।
- ड्रग माफिया ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर आगजनी की। इससे कई गाड़ियां जल गईं।










0 Comments