G News 24 : दीपावली पर ग्वालियर के सहरिया परिवारों के आंगन में पहुँचे खुशियों के उपहार !

 कलेक्टर श्रीमती चौहान के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों ने की,एक अनुकरणीय पहल... 

दीपावली पर ग्वालियर के सहरिया परिवारों के आंगन में पहुँचे खुशियों के उपहार !

ग्वालियर।  रोशनी के उत्सव दीपावली पर्व पर हर आंगन में रंगीन खुशियां बिखरें। साधन संपन्न लोगों के साथ-साथ उन परिवारों के बच्चे भी उत्साह व ख़ुशी के दीपावली मनाएं जो अभावों के बीच जिंदगी बसर कर रहे हैं। इसी भाव के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप ग्वालियर जिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों ने अनुकरणीय पहल की है। 

इस पहल के तहत छोटी दीपावली पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई व पटवारी अपने-अपने क्षेत्र की सहरिया जनजाति बहुल एवं अन्य पिछड़ी बस्तियों में पहुँचे और वहां रहने वाले परिवारों को दीपावली का उपहार भेंट किए। अधिकारियों ने बच्चों को फल, मिष्ठान, फुलझड़ी और अनार जैसी आतिशबाजी की थैली सौंपकर दीपावली त्यौहार की खुशियों में सहभागी बनाया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से दीपावली की बधाई व शुभकामनायें दीं। 

दीपावली के इस उपहार को पाकर सहरिया परिवारों के बच्चों के चेहरों पर जो चमक आई, वह देखते ही बनी। बस्ती की महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भी इस आत्मीय पहल से प्रसन्नता और गर्व से भर उठे। सभी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सचमुच ऐसी जनहितैषी सरकार है जो हर वर्ग की खुशियों का ध्यान रखती है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि “यह पहल केवल त्योहार मनाने के लिये ही नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता और साझी खुशियों का संदेश देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बड़ी दीपावली पर भी जिले के राजस्व अधिकारी इसी प्रकार अन्य सहरिया बस्तियों में पहुंचकर उपहार वितरित करेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments