3 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण कर्मचारी धरने पर ...
सैलरी नहीं मिलने से कर्मचारी निराश,उन्हें अपनी दिवाली काली होने की आशंका !
ग्वालियर। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है । इसके कारण उनके त्यौहार भी फीके हो रहे हैं, सैलरी नहीं मिलने के कारण उनका रक्षाबंधन भी फीका रहा और दशहरा भी यूं ही निकल गया। अब उनको आशंका है कि कहीं उनकी दीवाली भी सैलरी ना मिलने के कारण कहीं काली ना हो जाए ।
कर्मचारियों का कहना है कि अगर सैलरी नहीं मिली तो तो इस बार हमारी काली दिवाली मनेगी हमें ऐसा लगता है। और कर्मचारियों का कहना है एक तरफ आज करवा चौथ का व्रत है घर पर हमारा इंतजार हो रहा है। जबकि हम यहां धरने पर बैठे हैं केवल इस उम्मीद में कि शायद हमारे बैठने से दीपावली से पहले हमें हमारी सैलरी हमारे अधिकारी दिलवा देंगे।
इस संबंध में जब इनके सीनियर अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी कर्मचारियों को जल्दी सैलरी दिलवाने की बात कही लेकिन वह यह नहीं बता सके की कब तक इन कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी। अगर जिम्मेदारों तक हमारी यह खबर पहुंच रही है तो उन्हें आगामी त्यौहार को देखते हुए कर्मचारियों को समय से पूर्व सैलरी देने के प्रबंध किए जाने चाहिए खामी या गलती किसी की भी रही हो लेकिन उसका खामियाजा यह कर्मचारी उठा रहे हैं इसलिए सरकार को इस पर तत्परता से ध्यान देते हुए उनकी समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए।
0 Comments