G News 24 : पुलिस के सामने ही DU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका ने प्रोफेसर को जड़े थप्पड़ !

 DU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने खोया आपा... 

पुलिस के सामने ही DU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका ने प्रोफेसर को जड़े थप्पड़ !

दिल्ली. विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज में गुरुवार को एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की संयुक्त सचिव दीपिका झा और अन्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के बीच विवाद के दौरान एक प्रोफेसर पर हमला किया गया.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस अधिकारी पास में खड़े होने के बावजूद शिक्षक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने शैक्षणिक समुदाय में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है. विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुए छात्र चुनावों के बाद से तनाव बढ़ गया है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के उम्मीदवार ने डूसू अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि एबीवीपी के सदस्यों ने दो अन्य पदों पर सफलता प्राप्त की.

हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनावों में एक महत्वपूर्ण घटना घटित हुई है. एक प्रोफेसर ने नाम न छापने की शर्त पर एनडीटीवी को बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के एक उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद जीता, जबकि एबीवीपी के सदस्यों ने अन्य दो पदों पर विजय प्राप्त की. चुनाव परिणामों के बाद, एबीवीपी समर्थकों द्वारा एनएसयूआई के विजेता पर कथित तौर पर हमला किया गया. इस हमले के संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. यह घटना उस समय हुई जब संकाय सदस्य सुजीत कुमार, जो कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक हैं, एबीवीपी सदस्यों से जुड़ी कैंपस हिंसा के मामलों की जांच कर रहे थे.

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे संस्थागत अखंडता पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अस्वीकार्य है. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने कुलपति को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस हमले को एक वरिष्ठ संकाय सदस्य की गरिमा पर सीधा आघात बताया और कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ शिक्षकों और छात्रों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments