G News 24 : जिले के किसानों को मिलेगा नि:शुल्क सरसों का उन्नत बीज, सरकार ने दिया 140 क्विंटल सरसों बीज !

  “पहले आओ-पहले पाओ” सिद्धांत के तहत कराया जायेगा वितरण ...

जिले के किसानों को मिलेगा नि:शुल्क सरसों का उन्नत बीज, सरकार ने दिया 140 क्विंटल बीज !

ग्वालियर। ग्वालियर जिले को राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल) योजना के तहत राधिका किस्म का 140 क्विंटल सरसों बीज प्राप्त हुआ है। यह बीज किसानों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। जिले में सरसों उत्पादन को बढ़ावा देना एवं खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने यह बीज उपलब्ध कराया है। 

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस जाटव ने बताया कि यह बीज जिले के समस्त विकासखंड स्तर से “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर वितरित किया जाएगा। एक कृषक को अधिकतम 5 किलो ग्राम बीज निःशुल्क वितरित किया जाएगा। यह बीज लेने के इच्छुक कृषकों को एमपी किसान पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन के बाद कृषक अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। 

नि:शुल्क सरसों का बीज लेने के इच्छुक कृषक एमपी किसान पोर्टल (https://mpkisan.gov.in) पर पंजीयन करा सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments