G News 24 : कोर्ट में CJI गवई पर हमले की कोशिश, कोर्ट रूम में वकील ने जूता फेंका !

 घटना के बाद सीजेआई ने कहा कि मैं इस सबसे परेशान नहीं हूं इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पडता...

कोर्ट में CJI गवई पर हमले की कोशिश, कोर्ट रूम में वकील ने जूता फेंका !

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील ने सीजेआई बीआर गवई पर मला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब सीजेआई की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी। कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों के हवाले से बताया गया कि वकील ने सीजेआई की तरफ जूता फेंका। 

हालांकि जूता उनकी बेंच तक नहीं पहुंच सका। सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उसे पकड लिया। बाहर जाते वक्त वकील ने नारा लगाया कि सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। घटना के बाद सीजेआई ने अदालत में मौजूद वकीलों से अपनी दलीलें जाी रखने को कहा। कहा कि इस सबसे परेशान न हों। मैं भी परेशान नहीं हूं इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पडता।

वकील का नाम राकेश किशोर कुमार...

जानकारी के अनुसार आरोपी वकील का नाम राकेश किशोर है। सुप्रीम कोर्ट बार में उनका रजिस्ट्रेशन 2011 का है। माना जा रहा है कि वकील सीजेआई गवाई की मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना पर की गई टिप्पणियों से नाराज था।

सीजेआई ने 16 सितंबर को खंडित मूर्ति की बहाली की मांग वाली याचिका खारिज करते हुए कहाथा कि जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। तुम कहते हो कि भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो जाओ उनसे प्रार्थना करो।

Reactions

Post a Comment

0 Comments