“मीडिएशन फॉर नेशन” विशेष अभियान के तहत ...
ग्वालियर जिले में विचाराधीन 512 प्रकरणों का निराकरण मीडिएशन के माध्यम से निपटारा कराया !
ग्वालियर। “मीडिएशन फॉर नेशन” 90 दिवसीय विशेष अभियान के तहत ग्वालियर जिले में मीडिएशन के जरिए आपसी सुलह समझौते के आधार पर 512 प्रकरणों का निराकरण कराया गया है। ग्वालियर जिले में भी यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्चतम न्यायालय की मीडिएशन कंसीलेसन प्रोजेक्ट कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत गत जुलाई माह से सितम्बर माह तक आयोजित किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित किशोर के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंक भारद्वाज के नेतृत्व में जिला न्यायालय ग्वालियर, सिविल न्यायालय डबरा व भितरवार एवं कुटुम्ब न्यायालय ग्वालियर के अंतर्गत विचाराधीन मामलों को मीडिएशन के माध्यम से इस अभियान के दौरान निराकृत कराया गया।
0 Comments