बेरोजागार युवा विदेश में नौकरी के नाम पर ...
विदेशों में बेचे जा रहे हैं , हर एक भारतीय युवक की कीमत 3500 डॉलर...
आगरा। साइबर सेल, थाना साइबर क्राइम, साइबर इंटेलिजेंस ने इंटरनेशनल साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़ किया है। ये गैंग विदेश में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं को भेजते हैं। इसके लिए वो ठग गैंग से मोटी रकम वसूलते हैं। फिर वहां उन्हें ठगी करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की साइबर सेल, थाना साइबर क्राइम और साइबर इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त रूप से ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बेरोजगार युवाओं को जाल में फंसाता है। इसके बाद विदेश में नौकरी का झांसा देकर उन्हें कम्बोडिया और थाईलैंड भेजा जाता है। वहीं पर इन युवाओं को हाउस अरेस्ट कर ऑनलाइन ठगी, डिजिटल इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के तरीके सिखाए जाते हैं।
पुलिस ने उन्नाव निवासी आतिफ खान और इंदौर निवासी अजय कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने दर्जनों भारतीय युवाओं को बेचा है। पुलिस के अनुसार बेरोजागर युवा इस गिरोह के निशाने पर रहते हैं। प्रति युवक की कीमत 3500 रुपये डॉलर है। पुलिस को शक है कि ये गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।










0 Comments