तीन टीम ने मिलकर की सफाई :अस्थाई कुण्ड, सागर ताल के अंदर जबकि तीसरी टीम ने कचरा एकत्रित किया...
अपर आयुक्त टी प्रतीक राव के नेतृत्व में सागरताल पर श्रमदान कर साफ किया 05 टन कचरा !
ग्वालियर। सागरताल पर नगर निगम के अपर आयुक्त टी प्रतीक राव के नेतृत्व में चलाए गए स्वच्छता अभियान में करीब 05 टन कचरे को साफ किया गया। सफाई अभियान में माता एवं गणेश विसर्जन के लिए बनाए गए अस्थाई कुण्ड के साथ आस पास के क्षेत्र एवं सागरताल के अंदर पडे कचरे को साफ किया गया।
दीपावली पर्व के चलते सागरताल पर काफी मात्रा में कचरा एकत्रित हो गया था। नगर निगम के अपर आयुक्त श्री टी प्रतीक राव के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। टीम को तीन भागों में बांटा गया जिसमें एक टीम अस्थाई कुण्ड की सफाई कर रही थी, जबकि दूसरी टीम सागरताल के अंदर पडे कचरे को साफ कर रही थी।
इसी प्रकार तीसरी टीम ने आस पास से कचरा एकत्रित किया। इस सफाई अभियान में करीब 05 टन कचरा एकत्रित किया गया। अपर आयुक्त ने आमजनों से अपील की है, कि वह कचरा सागरताल में नहीं डाले, साथ ही कचरा टिपर वाहन में ही डालें। इस अवसर पर सीएचओ डाॅ. वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी श्री दीपेंद्र सेंगर सहित स्वास्थ्य अमला एवं आई.ई.सी. टीम के सदस्य मौजूद रहे।
अभियान के बाद निखर कर आया स्वरूप
शहर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए गए सागरताल का स्वरूप गंदगी के कारण खराब हो गया था, लेकिन कचरा साफ होने के बाद सागरताल का स्वरूप निखर गया।
अपर आयुक्त ने किया श्रमदान
अपर आयुक्त टी प्रतीक राव के द्वारा सफाई अभियान चलाया जाकर किया श्रमदान। अपर आयुक्त ने सफाई मित्रों एवं आमजनों के साथ मिलकर सागरताल के पूरे क्षेत्र की सफाई की।










0 Comments