अनुभाग घाटीगांव में एसडीओपी शेखर दुबे के निर्देशन में...
थाना प्रभारियों के नेतृत्व में आदिवासी बस्तियों में बंटी मिठाई और अन्य पूजन सामग्री पटाखे !
ग्वालियर। आज दीपावली त्योहार के अवसर पर अनुभाग घाटीगांव में एसडीओपी श्री शेखर दुबे के निर्देशन में थाना प्रभारी मोहना रशीद ख़ान, थाना प्रभारी घाटीगाँव उमाशंकर तोमर, थाना प्रभारी आरोन अतुल सिंह चौहान, थाना प्रभारी भंवरपुरा आलोक सिंह तोमर ने गाँव तकिया पुरा आदिवासी बस्ती में जाकर दीपावली त्यौहार के चलते बस्ती के सभी घरों में दीपावली की मिठाई और अन्य पूजन सामग्री पटाकों का वितरण किया गया है ।










0 Comments