जगह जगह पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बूथ लगाकर पिलाई गई दवा ...
पल्स पोलियो अभियान का CM एवं ज्वाइंट डायरेक्टर एवं सीएमएचओ ने किया किया शुभारंभ !
भोपाल/ ग्वालियर।12 अक्टूबर 2025 को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सभी शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पोलियो की दो बूंदें न सिर्फ किसी बच्चे को जीवनभर के लिए सुरक्षित करती हैं, बल्कि यह एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण की नींव भी हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रह जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोलियो जैसी बीमारी एक बच्चे को आजीवन पराश्रित बना सकती है, इसलिए इसका पूर्णतः उन्मूलन हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 18 जिलों में चलाए जा रहे इस तीन दिवसीय अभियान में 64 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स 24 हजार से अधिक पल्स पोलियो बूथों के माध्यम से दवा पिलायेंगे। साथ ही अनिवार्य रूप से घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी, जिससे हर बच्चा पोलियो से सुरक्षित होकर ताउम्र स्वस्थ रह सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 18 चयनित जिलों में लक्षित आयु वर्ग के 39 लाख 19 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार की सुबह मुख्यमंत्री निवास में तीन दिवसीय (12 से 14 अक्टूबर) पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 12 छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो-दो बूंदें पिलाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सभी हर बार अपने छोटे बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाते रहे, तभी पोलियो के विरुद्ध हमारी जीत आगे भी जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ और सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में मध्यप्रदेश दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनसहभागिता को इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि हर घर से सहयोग मिलेगा, तो हमारा प्रदेश निश्चित ही 'पूर्णत: पोलियो मुक्त मध्यप्रदेश’ बनेगा।
ग्वालियर में मुख्य कार्यक्रम थाटीपुर डिस्पेंसरी में ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ ग्वालियर संभाग डॉ.बी.एस.सेतया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव,राज्य कार्यक्रम अधिकारी यूएनडीपी डॉ कपिल जादौन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राम कुमार गुप्ता, डब्ल्यू.एच.ओ. के एस.एम.ओ. डॉ.एम.एस. राजावत , संस्था प्रभारी डॉ स्वेच्छा दंडौतिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ ग्वालियर संभाग डॉ बी.एस. सेतया एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कपिल जादौन के द्वारा थाटीपुर डिस्पेंसरी की कोल्ड चैन का निरीक्षण कर उपस्थित स्टाफ से डीप फ्रीजर के डीप फ्रास्ट की प्रक्रिया एवं टेम्परेचर के बारे में जानकारी ली गई साथ ही उन्होंने अभियान के दौरान वितरित की गई वैक्सीन एवं बूथ की भी जानकारी ली। वहीं जिला अस्पताल मुरार में पूर्व विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल के द्वारा पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.आर.के. शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रामकुमार गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक डॉ.राजेश बिरथरिया उपस्थित रहे एवं सिविल अस्पताल हजीरा में पार्षद श्रीमती अनीता रत्नाकर व संस्था प्रभारी डॉ प्रशांत नायक के द्वारा पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया।
जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया ने बताया कि आज 12.10.2025 को जो बच्चे किसी कारणवश पोलियो की खुराक नहीं पी पाये उन्हें टीमें दिनांक 13 एवं 14.10.2025 को घर -घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायेंगे ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा पिये रह न पाये।
इन 18 जिलों में पिलाई जाएगी पोलियो की दवा...
रविवार को प्रारंभ हुए अभियान में इन 18 जिलों में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। 12 से 14 अक्टूबर तक प्रदेश के अनूपपुर, बैतूल, भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, देवास, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, खरगौन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर एवं नीमच जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।










0 Comments