जनवरी से अभी तक कुल 375104 घरों में लार्वा सर्वे किया गया है !
डेंगू लोगों के लिए मुसीबत न बने,नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कराया सर्वे !
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर डेंगू तथा चिकनगुनिया नियंत्रण की कार्रवाई की जा रही है और लार्वा नष्ट कराया जा रहा है,
इसके लिए को 3669 घरों का सर्वे किया गया तथा 140 घरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया। जिले में 69 रोगियों की डेंगू जांच में 2 केस पॉजिटिव पाए गये। इस वर्ष जनवरी से अभी तक कुल 5138 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 103 डेंगू पॉजिटिव केस पाये गये हैं। जो कि गत वर्ष की तुलना में कम हैं। गत वर्ष 2024 में इसी अवधि में 249 डेंगू केस पाए गए थे।
विभाग की सर्वे टीम द्वारा जनवरी से अभी तक कुल 375104 घरों में लार्वा सर्वे किया गया जिनमें 7438 घरो में पाये गये लार्वा को नष्ट कराया गया है । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने आमजन से अपील की है कि अपने घर और आसपास पानी जमा नहीं होने दें एवं 7 दिवस के भीतर पानी खाली करें जिससे डेंगू बीमारी को रोका जा सकेl
0 Comments