G NEWS 24 : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शिलान्यास

कार्यकर्त्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर किया भव्य स्वागत...

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शिलान्यास

मुरैना। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार की दोपहर ग्वालियर से सड़क मार्ग से मुरैना पहुंचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री करणसिंह वर्मा और कृषिमंत्री एंदलसिंह कंसाना भी पहुंचे। मुरैना स्टेशन रोड स्थित डाकघर परिसर में सिंधिया ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया और इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य जीवाजी गंज क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। 

कार्यक्रम में जिल के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विधायक भी मौजूद रहें। ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरीकर ली गयी थी। बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रमों में शामिल होने पर सिंधिया का जनता और कार्यकर्त्ताओं ने भी अभिवादन किया। इस दौरान मुरैना के सांसद शिवमंगलसिंह तोमर, प्रदेश के कृषिमंत्री एंदलसिंह कंसाना समेत विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री कार्यक्रमों में उनके साथ मौजूद रहें। कार्यक्रमों का लेकर स्थानीय स्तर पर उत्साह देखा गया।

जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कार्यकर्ता से नाराज तो खुद पुलिस कर्मियों संग कार्यकर्ता को बाहर निकालने लगे। दरअसल हुआ यह कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं की भीड़ अधिक थी और जहां पोस्ट ऑफिस परिसर में भूमिपूजन होना था, वहां जगह काफी कम थी। इसलिए पुलिस कार्यकर्ता को अंदर नहीं जाने से रही थी इस बात पर पुलिस को कार्यकर्ता को रोकने जोर आजमाइश करनी पड़ी। यह जब केंद्रीय मंत्री को पता चला तो खुद केंद्रीय मंत्री पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए आगे आए और कार्यकर्ताओं को बाहर भगाया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments