देश के युवाओं को भड़काकर सत्ता पाना चाहते हैं देश के कुछ गद्दार,युवा इनसे रहें सावधान !
सत्ता की भूख में देश जलाने पर आमादा,नेताओं को युवाओं को देना होगा करारा जवाब !
देश की शांति, व्यवस्था और विकास आज उन लोगों के निशाने पर है, जो सत्ता पाने की लालसा में अपनी आत्मा तक बेच चुके हैं। ये वही नेता हैं, जो जनता की सेवा का शपथ लेकर सत्ता में पहुंचे थे, लेकिन आज वे देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाकर, झूठ और अफवाहों के सहारे युवाओं को भड़काकर अराजकता फैलाने की कोशिश में लगे हैं।
यह सिर्फ सत्ता की भूख नहीं…यह सीधा-सीधा देश से गद्दारी है !
सत्ता की कुर्सी पाने के लिए कुछ नेता इस हद तक गिर चुके हैं कि उन्हें देश की एकता, युवाओं का भविष्य और करोड़ों नागरिकों की सुरक्षा तक की चिंता नहीं।
युवाओं के नाम चेतावनी ...
याद रखिए! झूठे नारों और भावनाओं की आग में जलकर केवल आपका ही भविष्य बर्बाद होगा। ऐसे नेता सत्ता तो पा सकते हैं, लेकिन आपके सपनों को राख बना देंगे। अगर देश में अराजकता फैली, तो सबसे ज्यादा नुकसान उसी युवा वर्ग का होगा जिसे वे गुमराह करने में लगे हैं। क्योंकि यदि देश ही नहीं बचेगा, तो सत्ता भी बेकार!
आज जरूरत है कि देश का युवा ठान ले—
- जो नेता देश विरोधी ताकतों से समझौता करेगा,
- जो नेता सत्ता पाने के लिए समाज को बांटने और भड़काने का काम करेगा,
- जो नेता युवाओं को सड़कों पर अशांति के हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगा,
- उसे राजनीति से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाना होगा।
देश की चेतावनी साफ है -
- गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं!
- युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों का भविष्य अब जनता तय करेगी।
- "देश सत्ता से बड़ा है और सत्ता देशद्रोहियों के हाथों कभी सुरक्षित नहीं रह सकती।"










0 Comments