G News 24 : संभाग आयुक्त श्री खत्री ने ग्वालियर मेले के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली !

 मेले के आयोजन के लिये सभी तैयारियां समय रहते हों ...

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने ग्वालियर मेले के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली !

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन के संबंध में सभी आवश्यक कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण कराएं, जिससे ग्वालियर का ऐतिहासिक व्यापार मेला पूरी भव्यता के साथ समय पर प्रारंभ हो सके। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने 19 सितम्बर शुक्रवार को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। 

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि मेले के जो भी निर्माण कार्य एवं गेटों का निर्माण व दुकानों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही मेले की व्यवस्थाओं के लिये जो भी निविदाएं की जाती हैं उन्हें समय-सीमा में कर लिया जाए ताकि मेला आयोजन में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने इस मौके पर ऑनलाइन दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेला सचिव श्री त्रिपाठी ने मेले के आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments