G News 24 : सब्जी मंडी में शराब बेच रहे तस्कर को अवैध देशी शराब के 393 क्वार्टर सहित दबोचा !

 थाना हजीरा पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही...

सब्जी मंडी में शराब बेच रहे तस्कर को अवैध देशी शराब के 393 क्वार्टर सहित दबोचा !

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 18.09.2025 को थाना हजीरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिरला नगर पुल के नीचे सब्जी मण्डी में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर (पूर्व) विदिता डागर द्वारा थाना हजीरा पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी हजीरा उनि0 अशोक सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस  टीम को बिरला नगर पुल के नीचे सब्जी मण्डी में मुखबिर के बताये हुलिआ का एक व्यक्ति दिखा, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम राजू उर्फ राजेश सविता पुत्र रामेश्वर सविता उम्र 50 साल निवासी चन्दन पुरा हजीरा ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से मिले एक प्लाटिक के थैले में देशी मदिरा प्लेन के 33 क्वाटर, दूसरे प्लास्टिक की बोरी में 148 क्वाटर देशी मंदिरा प्लेन के तथा तीसरी प्लास्टिक की बोरी में 212 क्वाटर देशी मंदिरा प्लेन के कुल क्वाटर 393 कुल मात्रा 70.740 लीटर कुल कीमत करीबन 27000 रुपये के रखे मिले। 

पकड़े गये व्यक्ति से उक्त शराब बेचने के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा गया तो उसके द्वारा कोई वैध लायसेंस नही होना बताया। उक्त आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन के कुल 393 क्वाटर कुल मात्रा 70.740 लीटर कुल कीमत करीबन 27000 रुपये के विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी से अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जप्त शराबः- कुल 393 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती लगभग 27,000/- रुपये। 

उक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी हजीरा उनि. अशोक सिंह तोमर, उनि. हरेंद्र सिंह भदौरिया, सउनि. रामेन्द्र सिंह सेंगर, आर. शैलेन्द्र शर्मा, आर. प्रमोद शर्मा, आर. संदीप जाट, आर. अनिल पोरसिया, आर. अनिल कुमार नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments