G NEWS 24 : निगमायुक्त ने किया लैंडफिल साइट एवं बायोगैस प्लांट का निरीक्षण

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

निगमायुक्त ने किया लैंडफिल साइट एवं बायोगैस प्लांट का निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आज शुक्रवार को केदारपुर स्थित लैंडफिल साइट एवं लाल टिपारा स्थित बायो गैस प्लांट व कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सक्सेना, बीबी चंसोलिया, उपयंत्री अभिषेक ठाकुर, देवेन्द्र निम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

निगमायुक्त संघ प्रिय ने सर्वप्रथम केदारपुर स्थित लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया तथा लैंडफिल साइट पर लिगेसी वेस्ट के ढेर को हटाने के लिए संबंधित एजेंसी दया चरण कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही नोडल अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि शहर से प्रतिदिन जो कचरा आ रहा है। उसे नियमित रूप से प्रोसेस करें एवं प्लांट की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए। जिससे प्रतिदिन आने वाले कचरे को प्रोसेस कर लिया जाए। 

इसके साथ ही क्षेत्र के पास के गांव के नागरिकों द्वारा बारिश के पानी के कारण रास्ता बंद होने की समस्या से अवगत कराया। जिसको लेकर निगमायुक्त संघ प्रिय ने कार्यपालन यंत्री एपीएस जादौन एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण कराया जाए। जिससे ग्रामीणों को असुविधा का न हो। इसके साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गिर्राज मावई के साथ ग्रामीण क्षेत्र का अवलोकन किया एवं रोड बनाने एवं नाली सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात लाल टिपारा स्थित बायो गैस प्लांट एवं कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान कचरा ट्रांसफर स्टेशन के प्रभारी को निर्देश दिए कि सुखा एवं गीला कचरा अलग अलग करें तथा गीले कचरे को बायो गैस प्लांट पर भेजें। जिससे अधिक से अधिक गैस का उत्पादन हो सके। इसके साथ ही उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता को निर्देशित किया कि शहर से अधिक से अधिक गीला कचरा सेग्रीगेट कर सीबीजी प्लांट पर भेजा जाए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान अन्य दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।    

Reactions

Post a Comment

0 Comments