G NEWS 24 : कैंसर उपचार में नई तकनीकों पर ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज़

देशभर से 200 से अधिक विशेषज्ञ होंगे शामिल...

कैंसर उपचार में नई तकनीकों पर ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज़

ग्वालियर स्थित कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान और इंडियन कोऑपरेटिव ऑन्कोलॉजी नेटवर्क (ICON) के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 21 सितंबर 2025 तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह 53वीं आईकॉन कॉन्फ्रेंस कैंसर उपचार में उभरती तकनीकों और अनुसंधान पर केंद्रित होगी।

डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि वर्तमान समय में कैंसर एक वैश्विक चुनौती बन चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वर्ष 2022 में विश्वभर में 2 करोड़ नए कैंसर के मामले सामने आए और लगभग 97 लाख लोगों की मृत्यु हुई। भारत में भी हालात चिंताजनक हैं। 2020 में जहां अनुमानित 13.9 लाख कैंसर के मामले दर्ज किए गए, वहीं 2025 तक यह आंकड़ा 15.7 लाख से अधिक पहुंचने की संभावना है। यह वृद्धि खराब जीवनशैली, तंबाकू सेवन, वायु प्रदूषण और संक्रमण जैसे कारणों से और भी तेजी से हो रही है।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से 150 से अधिक नामी चिकित्सक और शोधकर्ता शामिल होंगे, जिनमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चेन्नई, इंदौर और बेंगलुरु के प्रमुख विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 200 से अधिक डॉक्टर इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। सम्मेलन के दौरान कैंसर के विभिन्न पहलुओं जैसे बाल्यावस्था में कैंसर, थायरॉयड कैंसर, महिलाओं में कैंसर, जेरियाट्रिक कैंसर, स्तन कैंसर और अनुवांशिक कैंसर पर गहन चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित “डॉ. जी.एस. भट्टाचार्य मेमोरियल ऑलराउंडर अवॉर्ड” डॉ. नितिन यशस को प्रदान किया जाएगा। वहीं, विश्वविख्यात कैंसर सर्जन डॉ. सुल्तान प्रधान ‘श्रीमती गीता रमेश चंद्र गांधी ओरशन’ के अंतर्गत विशेष व्याख्यान देंगे। टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. विकास ओस्टवाल भी इस सम्मेलन में अपने विचार साझा करेंगे।

सम्मेलन को विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक बनाने हेतु कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इनमें मौखिक पेपर प्रस्तुति, ऑन्कोलॉजी ग्रांट प्रतियोगिता, मॉलिक्यूलर ग्रांट प्रतियोगिता और सर्जिकल वीडियो प्रतियोगिता शामिल हैं। अब तक 40 से अधिक प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण कराया है।

उद्घाटन समारोह 20 सितंबर की शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा और 21 सितंबर को विजेताओं को सम्मानित कर सम्मेलन का समापन होगा। प्रेस वार्ता में कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव, मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना श्रीवास्तव और डॉ. गुंजन श्रीवास्तव, सुपरिंटेंडेंट डॉ. जी.एस. राजपूत, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ. एस.पी. त्रिपाठी सहित विभिन्न विशेषज्ञ मौजूद रहे।

आयोजकों का कहना है कि यह सम्मेलन न केवल चिकित्सा जगत के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, बल्कि कैंसर पीड़ितों के लिए भी नई उम्मीद और बेहतर इलाज की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments