पूरे देश की जनता को अपना परिवार मानकर...
“सेवा पखवाड़ा”, “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” एवं "पोषण अभियान" का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर। जिले में भी बुधवार को “सेवा पखवाड़ा”, “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” व पोषण अभियान का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन अभियानों व आदि सेवा पर्व का धार जिले के भैंसोला ग्राम से वर्चुअल रूप से राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया। साथ ही “सुमन सखी चैट बोट” की लॉचिंग व देश भर की पात्र महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि का अंतरण भी किया। यहाँ बाल भवन में सांसद भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाल भवन में सेवा पखवाड़े के पहले दिन “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर लगाया गया।
साथ ही पोषण अभियान के तहत प्रदर्शनी भी लगाई गई। सांसद कुशवाह एवं कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सम्मानित किया। साथ ही क्षय रोग निवारण के लिये निक्षय मित्र योजना के तहत 50 क्षय रोगियों को निक्षय बास्केट वितरित कीं।सांसद कुशवाह ने कार्यक्रम में कहा कि गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश की धरती से प्रधानमंत्री ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान सहित अन्य अभियान शुरू किए हैं। साथ ही पीएम मित्र पार्क की सौगात दी है। श्री कुशवाह ने कहा प्रधानमंत्री ने इस भाव के साथ “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान शुरू किया है कि माँ स्वस्थ होगी तो परिवार व देश सशक्त होगा। प्रधानमंत्री ने पूरे देश की जनता को अपना परिवार मानकर वर्तमान के साथ भविष्य की भी चिंता की है।
बाल भवन परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर के सभी काउण्टर पर पहुँचकर स्वास्थ्य जाँच कराने आईं महिलाओं से चर्चा की। साथ ही शिविर में उपलब्ध कराई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने सफाई मित्रों को स्वच्छता जैकेट व किट नगर निगम की ओर से वितरित की। बाल भवन परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। साथ ही लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत बाल भवन में लगाए गए जिला स्तरीय शिविर में 1031 महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जाँचें नि:शुल्क की गईं।
सेवा पखवाड़े के पहले दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम परिसर बाल भवन में लगाए गए रक्तदान शिविर सहित जिले में कुल मिलाकर 217 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित अन्य अधिकारियों एवं सेवाभावी नागरिकों ने दूसरों का जीवन बचाने के लिये बढ़चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास सीमा शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास उपासना राय, अपर आयुक्त नगर निगम प्रदीप तोमर एवं एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments