G News 24 : 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल बहुत बड़ा है,'कांग्रेस सांसद ने की पीएम की तारीफ" !

 मनोज कुमार ने स्वास्थ्य पखवाड़े से जुड़े कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बोली बड़ी बात ...

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल बहुत बड़ा है,'कांग्रेस सांसद ने की पीएम की तारीफ" !

पटना । सासाराम के सदर अस्पताल में कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने इसी स्वास्थ्य पखवाड़े से जुड़े कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की है। सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल बहुत बड़ा है और गरीब महिला एवं माता का विशेष ख्याल रखते हैं। देश भर में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है। 

मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार तथा संसद से स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा बजट पास होता है और इसका उद्देश्य होता है कि इसका अधिक से अधिक लाभ गरीबों को मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल बहुत बड़ा है। 

सासाराम के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो अक्टूबर तक चलने वाले महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य पखवाड़े की शुरुआत की। इस दौरान सांसद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर भाजपा की विधान पार्षद निवेदिता सिंह भी मौजूद रही। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। इस मौके पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों और नेताओं ने उनके नेतृत्व की सराहना की तथा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस उपलक्ष्य में 15 दिन से ज्यादा समय के लिए ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ शुरू किया है। अपने जन्मदिन पर विभिन्न राज्यों से विकास कार्यक्रमों की शुरुआत करने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, मोदी ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करने के लिए मध्य प्रदेश के धार की यात्रा की। केंद्र और राज्यों की भाजपा शासित सरकारों ने दो अक्टूबर तक देशभर में स्वास्थ्य शिविर लगाने से लेकर स्वच्छता अभियान चलाने, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों और बुद्धिजीवियों के समागम तक कई तरह के जन संपर्क, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments