जो पिछड़ा है, उसे आगे लाना हमारी प्राथमिकता...
गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा, मेरा प्रण : PM मोदी
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। धार की धरती पर बनने वाले देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क से देश की अर्थव्यवस्था को नया आधार मिलेगा। यह पार्क पूरे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देगा और यहां होने वाले निवेश से प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक नए दौर में प्रवेश करेगी। मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत भी लिखेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कपड़ा उद्योग से ही देश के विकास को नई मजबूती मिलेगी।
पीएम मित्र पार्क देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नए ट्रांसफार्मेशन की राह खोलेगा। उन्होंने कहा कि हम देश में 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने जा रहे हैं और इनके जरिए हम भारत को विश्व का टेक्सटाईल-हब बनाएंगे। इन पीएम मित्र पार्कों में बुना जाने वाला धागा, सिर्फ किसानों का ही नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास का नया ताना-बाना बुनेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी बुधवार को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय योजनाओं और अभियानों की शुरुआत की। उन्होंने पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया, जो देश का सबसे बड़ा एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होगा और कपड़ा उद्योग की वैल्यू चेन को एक जगह समेटेगा। इस पार्क से प्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे और किसानों को कपास का बेहतर मूल्य मिलेगा। पीएम ने इसे देवी अहिल्याबाई होल्कर के नारी सशक्तिकरण मिशन से जोड़ा और बताया कि “फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन” का उनका विज़न यहीं से साकार होगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' महाअभियान, राष्ट्रीय पोषण माह, 'आदि सेवा पर्व' और ‘सुमन सखी चैटबॉट’ का शुभारंभ किया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ बीपी, शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों की जाँच व उपचार मुफ्त होगा। पीएम ने विशेष रूप से माताओं-बहनों से आह्वान किया कि वे संकोच छोड़कर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएँ। उन्होंने कहा कि “मां स्वस्थ रहेगी तो पूरा परिवार मजबूत रहेगा।”
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत देशभर की 15 लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये प्रसूति सहायता राशि सिंगल क्लिक से हस्तांतरित की। उन्होंने अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित होने का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड प्रदान किया और जनजातीय समाज से जांच अनिवार्य रूप से कराने की अपील की।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता गरीब, किसान, नारी और युवा हैं। पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जिससे समाज में आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब सब मिलकर योगदान देंगे।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आज़ादी का हथियार बनाया था, अब हमें इसे विकसित भारत का आधार बनाना है।” उन्होंने आग्रह किया कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी, ऐसे में हर दुकान पर बोर्ड लगे — “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।” इससे रोजगार भी बढ़ेगा और किसानों-श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने राष्ट्र की सुरक्षा और गौरव की बात करते हुए कहा कि “नया भारत परमाणु धमकी से डरता नहीं, बल्कि दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है।” उन्होंने हैदराबाद मुक्ति दिवस (17 सितंबर) की ऐतिहासिकता को याद किया और इसे अमर करने का संकल्प दोहराया।
महिला सशक्तिकरण पर उन्होंने कहा कि 3 करोड़ बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने का अभियान चल रहा है, जिसमें 2 करोड़ महिलाएँ अब तक सफल हो चुकी हैं। बैंक सखी, ड्रोन दीदी और स्व-सहायता समूहों के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। मुद्रा योजना और उज्ज्वला, आयुष्मान, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने भी माताओं की समस्याएँ कम की हैं। पीएम ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने असंभव को संभव किया है। “मोदी है तो मुमकिन है” की सोच ने भारत को वैश्विक शक्ति बनाया है। उन्होंने पीएम मित्र पार्क को प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल के किसानों और वस्त्र उद्योग के लिए ऐतिहासिक बताया।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और प्रदेश सरकार के कई मंत्री व बड़े जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पीएम मोदी का स्वागत परंपरागत रूप से तीर-कमान और पगड़ी पहनाकर किया गया। नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि गरीब की मुस्कान और माताओं-बहनों की सुरक्षा ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सबको संकल्प दिलाया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण करना है।










0 Comments