G NEWS 24 : लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर को 20000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा !

सरपंच से मांगी रिश्वत...

लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर को 20000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा !

रिश्वतखोरी पर लगातार हो रहे एक्शन के बाद भी शासकीय सेवक पैसे की डिमांड करने में जरा भी हिचकते नहीं हैं, ऐसे ही एक भ्रष्ट शासकीय सेवक ने सरपंच से रिश्वत की मांग की जिसे लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ  दबोच लिया, लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है। लोकायुक्त पुलिस सागर एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि एक सरपंच की शिकायत पर ट्रैप की कार्रवाई की गई जिसमें जनपद पंचायत दमोह में पदस्थ सब इंजीनियर को ग्राम पंचायत के सरपंच से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने  बताया कि दमोह जिले की ग्राम पंचायत बरमासा के सरपंच लीला गोंड ने एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें जनपद पंचायत दमोह में पदस्थ उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगाये थे। आवेदक ने बताया कि  ग्राम पंचायत बरमासा जनपद पंचायत दमोह में किए गए पुलिया निर्माण एवं शाला बाउंड्री निर्माण कार्य आदि के मूल्यांकन करने एवं भुगतान हेतु बिल तैयार किए जाने के एवज उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा उनसे 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई है। 

शिकायत मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर इसकी सत्यता की जाँच की गई जिसमें सब इंजीनियर द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई, प्रमाण मिलने के बाद ट्रैप प्लान की गई, मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने आवेदक के साथ ट्रैप के लिए गई और जैसे ही सरपंच ने सब इंजीनियर को रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये दी उसे रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज जाँच में ले लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments