सर्वसम्मति से जन समस्याओं को लेकर हुई चर्चा...
निगम परिषद की बैठक में हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
ग्वालियर। नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। साधारण सम्मेलन में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अनेक निर्णय लिए गए। निगम परिषद में आयोजित बैठक में बिंदु क्रमांक 2 आउटसोर्स (सेंगर सिक्योरिटी प्रा.लि. ग्वालियर के) अकुशल 1379 सफाई श्रमिकों की कार्य अवधि 4 माह (दिनांक 01.3.2025 से 30.6.2025 तक) अथवा निगम परिषद से नवीन निविदा स्वीकृत किये जाने तथा स्वीकृत निविदाकार को कार्यादेश जारी होने तक समय वृद्धि (जो भी पहले हो) बढाये जाने एवं उस पर आने वाले व्यय की स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि पूर्व ठहराव अनुसार चाही गई जानकारी के उपरांत चर्चा की जा सकेगी।
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष द्वारा चाहे गए मूल दस्तावेज उपलब्ध करायें तब तक के लिए उक्त बिंदु स्थगित किया गया। बैठक में बिंदु क्रमांक 3 समस्त महापौर की प्रतिमा मय संक्षिप्त लेख के बाल भवन परिसर में स्थापित किये जाने की अनुशंसा के साथ मेयर इन काउंसिल क्र.ं 353 दिनांक 02.04.2025 द्वारा सक्षम स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने कहा कि उक्त बिंदु पर पहले भी निर्णय किया जा चुका है, अतः बिंदु निरस्त किया जाता है। बैठक में बिंदु क्रमांक 4 आत्मनिर्भर नगरीय निकाय योजना अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर अंतर्गत स्थित ऐसे भवन जिनमें सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है, उन पर सम्पत्तिकर में छूट प्रदान करने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
इसके साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से जन समस्याओं को लेकर हुई चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर द्वारा निगमायुक्त को निर्देश दिए गए कि सदन में सदस्यों द्वारा जो समस्यायें बताई हैं उनका निराकरण करायें। साथ ही सीवर सफाई, साफ सफाई नालों से अतिक्रमण हटाये तथा संसाधनों की कमी है तो किराये पर लेकर समस्याओं का समाधान करायें। बैठक में पूर्व विधायक प्रवीण पाठक की माताजी स्व. रामदेवी पाठक एवं एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव के चाचाजी स्व. रामनिवास कौरव के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।










0 Comments