इंडिया-पाक मैच के खिलाफ बोले नाना पाटेकर...
'भारत को नहीं खेलना चाहिए, हमारे लोगों का खून बहा है...नाना
एशिया कप 2025 में भारत के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर हंगामा मचा हुआ. पहलगाम हमले के बाद एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर हंगामा जारी है. इस बीच नाना पाटेकर ने भी अपनी राय देते हुए कहा है कि भारत को नहीं खेलना चाहिए.भारत में तमाम पाकिस्तानी आर्टिस्ट और सोशल मीडिया अकाउंट बैन हो गए थे. ऐसे में लोग भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का भी विरोध कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने भी कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए.
नाना पाटेकर ने कहा- 'सच कहूं तो मुझे लगता है कि मुझे इस पर बोलना ही नहीं चाहिए. फिर भी, मेरी निजी राय यही है कि भारत को नहीं खेलना चाहिए. मुझे लगता है कि जब हमारे लोगों का खून बहा है, तो फिर हम उनके साथ क्यों खेलें? मेरा मानना है कि मुझे सिर्फ उन्हीं मामलों पर बोलना चाहिए जो मेरे हाथ में हैं.
जी न्यूज 24 परिवार की राय
ये मैच भारत को नहीं खेलना चाहिए बिलकुल भी नहीं खेलना चाहिए था, हमारे लिए पैसा ही सबकुछ नहीं होना चाहिए। वैसे भी इस मैच से मिलने वाले पैसे की जरूरत पकिस्तान को है, हमें नहीं, तो फिर हम किस मजबूरी में खेल रहे है। हमारे नहीं खेलने से पकिस्तान को वॉक ओवर मिल जाता उसके नंबर बढ़ जाते उस से हमें क्या फर्क पड़ने वाला है ? लेकिन टीम इण्डिया ने मैच खेलकर करोड़ों भारतियों को दुःख पहुंचाया है। मैच का फैसला जो भी हो हमारे जी न्यूज 24 परिवार का कोई भी व्यक्ति ये मैच नहीं देखेगा। जो हमारे निर्णय से सहमत है वे भी इस मैच का वॉयकाट करें-रवि यादव
सुनील शेट्टी ने सपोर्ट में दी थी राय
इससे पहले सुनील शेट्टी ने भी भारत-पाक मैच को लेकर अपनी राय दी थी. हालांकि उन्होंने मैच का विरोध नहीं किया था. उन्होंने कहा था- 'ये एक वर्ल्ड स्पोर्ट ऑर्गनीइजेशन है. उन्हें इन रूल्स-रेगुलेशन को फॉलो करना ही होगा क्योंकि कई दूसरे खेल भी हैं और उनमें कई खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय होने के नाते, मुझे लगता है कि ये हमारी इंडिविजुअल चॉइस है कि हम इसे देखना चाहते हैं, जाना चाहते हैं या नहीं.'
'आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं...'
सुनील शेट्टी ने आगे ये भी कहा था कि किसी क्रिकेटर को इस मैच के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा था- 'ये फैसला भारत को लेना है, लेकिन आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि वे भी खिलाड़ी हैं और उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है. मुझे लगता है कि ये फैसला हम सभी को लेना होगा. अगर मैं इसे नहीं देखना चाहता, तो मैं नहीं देखूंगा. ये आप सभी को तय करना है कि आप क्या करना चाहते हैं. ये बीसीसीआई के हाथ में नहीं है. ये एक वर्ल्ड स्पोर्ट ऑर्गनीइजेशन है, और आप किसी को दोष नहीं दे सकते.










0 Comments