G News 24 : हॉकी एशिया कप में भारत की जीत से गदगद हुए देशवासी !

 PM मोदी बोले बोले- 'ये जीत और भी खास है क्योंकि...'

हॉकी एशिया कप में भारत की जीत से गदगद हुए देशवासी !

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बिहार के राजगीर में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारत की हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया है। भारतीय टीम ने 8 साल के अंतराल के बाद पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता। भारतीय टीम की इस जीत से देश के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं। पीएम मोदी ने भारत की इस जीत को बेहद खास बताया है।

Congratulations to our Men’s Hockey Team for their splendid win in the Asia Cup 2025 held in Rajgir, Bihar. This win is even more special because they have defeated the defending champions, South Korea!
This is a proud moment for Indian hockey and Indian sports. May our players continue to scale even greater heights and bring more glory to the nation!

I would also like to appreciate the Government and people of Bihar, whose efforts have ensured Rajgir hosted a brilliant tournament and has become a vibrant sporting hub.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा- “बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। यह जीत और भी खास है क्योंकि उन्होंने गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है। यह भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गौरव का क्षण है। हमारे खिलाड़ी और नई ऊंचाइयों को छूते रहें और देश को और अधिक गौरव दिलाएं।” 

बिहार सरकार को भी मिली बधाई...

पीएम नरेंद्र मोदी ने एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार और जनता को भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा- "मैं बिहार सरकार और जनता की भी सराहना करना चाहूंगा, जिनके प्रयासों से राजगीर ने एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी की और यह एक जीवंत खेल केंद्र बन गया है।

 टूर्नामेंट में इन  टीमों ने भाग लिया...

पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल बिहार के राजगीर जिले में स्थित राज्य खेल अकादमी सह बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से सात सितंबर तक हुआ और इसमें भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश की शीर्ष हॉकी टीमों ने भाग लिया। 

सीएम नीतीश क्या बोले...

भारतीय टीम की जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- "एशिया कप 2025 में कोरिया के विरुद्ध शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया ताकि किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा न हो और वे पूरी लगन के साथ एशिया कप में हिस्सा ले सकें। 

आशा है कि सभी टीमें यहां से बिहार की अविस्मरणीय यादें लेकर जाएंगी। साथ ही हॉकी इंडिया एवं खेल विभाग तथा बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी को भी इस सफल आयोजन हेतु बधाई। बिहार की जनता ने हर टीम का उत्साह बढ़ाया और अपनी अतुलनीय मेहमाननवाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। निश्चित तौर पर इस प्रकार के आयोजन से बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments