G News 24 :बिना अपील के किसी का वोट डिलीट नहीं होता है,यह संभव ही नहीं है :चुनाव आयोग

 राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े वाले आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब...

बिना अपील के किसी का वोट डिलीट नहीं होता है, यह संभव ही नहीं है :चुनाव आयोग 

नई दिल्‍ली। राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों को चुनाव आयोग ने एक बार फिर सिरे से खारिज कर दिया है. चुनाव आयोग का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप गलत और बेबुनियाद हैं. बिना अपील के किसी का वोट डिलीट नहीं होता, किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी आम नागरिक द्वारा किसी भी वोट को ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता है. यह संभव ही नहीं है. 

राहुल गांधी की बातों में कोई सच्‍चाई नहीं है. बता दें कि राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित फर्जीवाड़े को लेकर नया दावा किया है. उन्होंने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाए कि इस क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं को वोट डिलीट किए गए. 

राहुल गांधी के EC पर गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि आलंद निर्वाचन क्षेत्र में 6,018 वोट हटाए गए. राहुल ने कहा, 'हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. संभवतः यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा है.' उन्होंने कहा कि आलंद में वोट डिलीट का मामला संयोग से पकड़ा गया. उन्होंने दावा किया, "एक बूथ अधिकारी ने देखा कि उसके रिश्तेदार का वोट हटा दिया गया है.

इसलिए, उसने जांच की कि उसके रिश्तेदार का वोट किसने हटाया था और पता चला कि वह एक पड़ोसी था. हालांकि, न तो वोट डिलीट करने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ था, उसे इसकी जानकारी थी. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट डिलीट कर दिया, और किस्मत से पकड़ा गया.

Reactions

Post a Comment

0 Comments