G NEWS 24 : NCC महिला ऑफीसर्स प्रशिक्षण अकादमी में भव्य पासिंग आउट परेड 19 सितम्बर को

पासिंग आउट परेड में 131 महिला एनसीसी अफसर होंगीं शामिल...

NCC महिला ऑफीसर्स प्रशिक्षण अकादमी में भव्य पासिंग आउट परेड 19 सितम्बर को

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एनसीसी ओटीए (महिला ऑफीसर प्रशिक्षण अकादमी) में 19 सितम्बर को पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन होगा। इस पासिंग आउट परेड के साथ एनसीसी ओटीए अपनी हीरक जयंती मना रहा है। पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि दक्षिणी कमान के आरओ लेफ्टीनेंट जनरल धीरज सेठ होंगे। समन्वय अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल जेपी सिंह ने बताया कि पासिंग आउट परेड में 131 महिला केयर टेकर अधिकारी शामिल होंगीं। 

ये सभी अधिकारी लेफ्टीनेंट के पद पर एनसीसी में महिला एसोसिएट अधिकारी का दायित्व निभायेंगीं। पासिंग आउट परेड में शामिल होने जा रहे सभी प्रशिक्षु अधिकारी एनसीसी के 17 निदेशालयों से आए हैं और ये सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक हैं। इनमें से 56 प्रशिक्षु महिला ऑफीसर्स पीएचडी उपाधि धारक हैं एवं एक इंजीनियर व 74 स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त हैं। एनसीसी ओटीए में इन सभी का 75 दिवसीय प्रशिक्षण गत 7 जुलाई 2025 को शुरू हुआ था।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments