G News 24 : श्रीराम के वन गमन की खबर सुनकर एक बार गिरे, तो दोबारा नहीं उठे,मंच पर तोड़ा दम !

 दर्शक एक्टिंग समझ बजाते रहे तालियां...

श्रीराम के वन गमन की खबर सुनकर एक बार गिरे, तो दोबारा नहीं उठे,मंच पर तोड़ा दम ! 

चंबा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां रामलीला मंचन के दौरान कलाकार की मौत हो गई. अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे. इसी दौरान अचानक डॉयलॉग डिलीवरी करते-करते मंच पर साथी कलाकार के कंधे पर सिर रखकर प्रभु चरणों में लीन हो गए.उनकी मौत हो गई. मंच पर साथी इसे किरदार का हिस्सा समझ रहे थे लेकिन जब ज्यादा देर तक वह नहीं उठे तो साथियों ने उनको उठाया.

पहले लगा अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई  किरदार में हैं, लेकिन जब डॉयलॉग डिलीवरी रुक गई तो पता चला कुछ ग़बबड़ है. बहरहाल तुरंत स्टेज पर पर्दा गिराकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गिरे तो दोबारा नहीं उठे...

बता दें कि  चंबा में रामलीला का मंचन हो रहा था. जिसमें एकदम कड़क आवाज़ के धनी अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई मंगलवार को दशरथ के किरदार में थे‌. इस दौरान उनके मुंह से निकल रहे डॉयलॉग को दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग बड़े ध्यान से सुन रहे थे. इसी दौरान अचानक उन्होंने अपने बगल में बैठे कलाकार के कंधे पर अपना सिर रखा और फिर नहीं उठ पाए‌.

मंच पर मची अफरातफरी...

पहले तो लगा अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई शायद किरदार में हैं. लेकिन जब डॉयलॉग डिलीवरी रुक गई तो फिर मंच पर अफरातफरी मच गई. इसी बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई चंबा जिले के मूल निवासी थे. वह पिछले 50 वर्षों से रामलीला के मंच पर दशरथ और रावण की भूमिका निभा रहे थे. उनके अभिनय को लेकर दर्शकों में विशेष उत्साह रहता था और हर वर्ष लोग उनके अभिनय को देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटते थे.

निधन से शोक की लहर...

रामलीला क्लब के सदस्य सुदेश महाजन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बेहद दुखद और अपूर्णीय क्षति है. अमरेश जी सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, बल्कि रामलीला की आत्मा थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह वज्र समान दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. उनके निधन से चंबा शहर समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. रामलीला क्लब ने अगले कुछ दिन के लिए सभी आयोजनों को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments