G News 24 : दुर्गा पंडालों में स्वच्छता रंगोली बनाकर किया जागरूक, दिलाई स्वच्छता की शपथ !

  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा ...

दुर्गा पंडालों में स्वच्छता रंगोली बनाकर किया जागरूक, दिलाई स्वच्छता की शपथ !

ग्वालियर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं सभी भक्तगणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में स्वच्छता की रंगोली बनाकर श्रद्धालुओं और आगंतुकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा इस वर्ष ‘‘क्लीन पंडाल, ग्रीन पंडाल‘‘ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सभी दुर्गा पंडालों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाए जाने का विशेष आग्रह किया गया है। 

साथ ही पंडाल आयोजकों एवं दुकानदारों को डस्टबिन का नियमित उपयोग करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की समझाइश दी गई। नगर निगम ग्वालियर का उद्देश्य है कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान शहर स्वच्छ, हरित और स्वस्थ वातावरण का उदाहरण प्रस्तुत करे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments