G News 24 : GST कम होने से मध्यमवर्ग के सपनों मिलेगी रफ्तार !

AC, TV, डिशवॉशिंग मशीन सब हुए सस्ते, इतने की होगी बचत !

 GST कम होने से मध्यमवर्ग के सपनों मिलेगी रफ्तार ! 

GST की नई दरों की घोषणा कर दी गई है। अब जीएसटी के लिए केवल दो स्लैब 5% और 18% रखा गया है। इसकी वजह से 12% और 28% के स्लैब वाले कई सामान सस्ते हो गए हैं। वहीं, कई सामानों और सर्विसेज पर से जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। टीवी, एसी आदि पर भी जीएसटी कम किया गया है।

एसी और टीवी पर कम हुई जीएसटी

GST काउंसिल की 56वीं बैठक में सरकार ने त्योहारी सीजन में नई सौगात दी है। जीएसटी की नई दरें लागू कर दी गई हैं, जिसमें 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली कई चीजें जो पहले 28% में थीं उन्हें 18% वाले स्लैब में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, 12% वाले चीजों को 5% में शिफ्ट किया गया है। साथ ही, कई चीजों पर लगने वाली जीएसटी को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।

GST 2.0 में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्टस पर लगने वाले जीएटी को भी घटा दिया गया है। खास तौर पर एसी, टीवी, वॉशिंग मशीन, प्रोजेक्टर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 28% से 18% वाले स्लैब में आ गए हैं। जीएसटी की ये नई दरें 22 सितंबर 2025 यानी नवरात्रि के पहले दिन से प्रभावी होंगे। जीएसटी कम होने से आप एसी, टीवी, वॉशिंग मशीन आदि खरीदने पर आपको कितना फायदा होगा? आइए जानते हैं...

AC पर कितनी होगी बचत?

आम तौर पर घरों में लोग 1 टन, 1.5 टन या फिर 2 टन का एसी लगाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर, आप पहले 1 टन वाला एसी अगर 30,000 रुपये में खरीदते तो उस पर 28% जीएसटी यानी 8,400 रुपये टैक्स देना होता। वहीं, जीएटी 18% होने से अब 5,400 रुपये का टैक्स देना होगा। इस तरह से आप 3,000 रुपये बचा सकेंगे।

AC अनुमानित बेस प्राइस पुरानी GST 28% नई GST 18% बचत

1 टन 30,000 रुपये 8,400 रुपये 5,400 रुपये 3,000 रुपये

1.5 टन 40,000 रुपये 11,200 रुपये 7,200 रुपये 4,000 रुपये

2 टन 50,0000 रुपये 14,000 रुपये 9,000 रुपये 5,000 रुपये

टीवी पर कितनी होगी बचत?

32 इंच से बड़ी साइज के LCD, LED टीवी आदि पर भी अब जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 20,000 रुपये का टीवी खरीदते हैं तो आपको 5,600 रुपये का जीएसटी देना होता है। वहीं, अब आपको इसके लिए 18% यानी 3,600 रुपये जीएसटी देना होगा। इस तरह से आप 2,000 रुपये की बचत कर सकेंगे।

TV अनुमानित बेस प्राइस पुरानी GST 28% नई GST 18% बचत

43 इंच 20,000 रुपये 5,600 रुपये 3,600 रुपये 2,000 रुपये

50 इंच 30,000 रुपये 8,400 रुपये 5,400 रुपये 3,000 रुपये

55 इंच 40,000 रुपये 11,200 रुपये 7,200 रुपये 4,000 रुपये

65 इंच 50,000 रुपये 14,000 रुपये 9,000 रुपये 5,000 रुपये

75 इंच 60,000 रुपये 16,800 रुपये 10,800 रुपये 6,000 रुपये

डिशवाशिंग मशीन, मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी जीएसटी काउंसिल ने GST को घटाकर 28% से 18% कर दिया है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 10,000 रुपये का डिशवॉशिंग मशीन खरीदते हैं तो आपको उस पर 2,800 रुपये का GST देना होता है। नई दरें लागू होने के बाद आपको 18% यानी 1,800 रुपये जीएसटी देने होगा। इस तरह से आप 1,000 रुपये की बचत कर सकेंगे।अन्य वस्तुओं के रेट अभी आना है !

Reactions

Post a Comment

0 Comments