BWWA दिवस पर BSF अकादमी में भव्य समारोह...
BWWA दिवस पर वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित !
ग्वालियर।सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में 18 सितम्बर 2025 को कौटिल्य सभागार में BWWA दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ BWWA अध्यक्षा श्रीमती मधु सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि BWWA प्रहरी परिवार की महिलाओं के आत्मनिर्भरता और सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्यरत है। संगठन द्वारा स्वास्थ्य जांच, योगाभ्यास, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, नृत्य एवं संगीत जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन कर महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बल की 110 वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए उपहार प्रदान किए और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरा बल हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि शहीद प्रहरियों के परिवारों की देखभाल और प्रहरी परिवार की महिलाओं के उत्थान के लिए BWWA एक मजबूत आधारशिला है। BSF अकादमी ने यह संदेश दिया कि वीरांगनाएं और परिवारजन सदैव बल के अभिन्न अंग रहेंगे और उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाए जाते रहेंगे।
0 Comments