G NEWS 24 : कार्य में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार पर लगा 86 हजार रूपये का जुर्माना !

बिना सूचना दिए मोटर पम्प सुधार कार्य बंद करने के कारण...

कार्य में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार पर लगा 86 हजार रूपये का जुर्माना !

ग्वालियर। मोटर पम्प संधारण कार्य में लापरवाही करने एवं बिना सूचना दिए मोटर पम्प सुधार कार्य बंद करने के कारण मैसर्स लेटिस इंडस्ट्रीज लि. प्लॉट न. 16 जीआरडीसी स्टेट फेस-1,2 नरोदा, स्थानीय कार्यालय पटेल नगर ग्वालियर पर 86000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। 

सहायक यंत्री जल प्रदाय उपखण्ड क्रमांक 03 केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार मैसर्स लेटिस इंडस्ट्रीज लि. द्वारा मोटर पम्प संधारण कार्य वार्ड क्रमांक 24,28,29,30,60 में कार्य किया जा रहा है। 

बिना सूचना दिए मोटर पम्प का संधारण कार्य बंद करने के कारण वर्णित वार्डों में नलकूप की मोटर बंद होने से आम नागरिकों को जल सुलभ नहीं हो पा रहा है, जिस कारण मोटर पम्प विलम्ब से मरम्मत करने के कारण 36000 रूपये एवं बिना पूर्व सूचना दिए नलकूपों की मोटर पम्प का मरम्मत काय बंद करने के कारण अतिरिक्त आर्थिक दण्ड 50000 रूपये अधिरोपित किया जाकर कुल 86000 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments