सोमवार को सुबह थीम रोड पर होगी आयुर्वेद दौड़...
10वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान ने निकाली राइडर्स रैली !
ग्वालियर। 10वें आयुर्वेद दिवस 2025' के उपलक्ष में 21 सितंबर को आमखो स्थित केन्द्रीय क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान द्वारा 10वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम के तहत “राइडर्स रैली” निकाली गई। आयुर्वेद संस्थान द्वारा यह रैली “अल्टीमेट वॉरियर राइडर्स” ग्वालियर के सहयोग से आयोजित की गई। इसी क्रम में सोमवार 22 सितंबर को सुबह 7 बजे संस्थान द्वारा थीम रोड पर "आयुर्वेद के लिए दौड़" का आयोजन किया जाएगा।
आयुर्वेद संस्थान प्रभारी डॉ. बृजेश सिसोदिया द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। यह राइडर्स रैली आमखो स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान से प्रारंभ होकर रॉक्सी पुल, महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, एमएलबी रोड, फूलबाग अचलेश्वर व थीम रोड होते हुए वापस आयुर्वेद संस्थान पहुँची और यहीं पर बाइकर्स रैली का समापन हुआ।
संस्थान प्रभारी डॉ बृजेश सिंह सिसोदिया द्वारा सभी राइडर्स का स्वागत किया गया तथा आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । अंत में प्रतिभागी राइडर्स को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ दारा सिंह रौतवार ने सभी को सफल आयोजन हेतु बधाई दी और सह-समन्वयक डॉ अमित कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डॉ सविता शर्मा, डॉ अनिल मंगल, डॉ एस बी सिंह, डॉ प्रमोद चंद्र द्विवेदी, श्रीमीना सहित संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।










0 Comments