शहर को हरा-भरा बनाने अमृत हरित महाअभियान शुरू...
महापौर डॉ. सिकरवार ने शिवपुरी लिंक रोड पर रोपे 101 पौधे
ग्वालियर। शहर को हरा भरा बनाने के लिए महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने अमृत हरित महाअभियान के तहत शिवपुरी लिंक रोड पर 101 पौधों का रोपण किया। पौधों की सुरक्षा के लिए वहां पर ट्री गार्ड भी लगाए गए। पौधरोपण के समय महापौर के साथ कई एमआईसी सदस्य एवं पार्षद मौजूद रहे।
अधिक से अधिक पौधे लगाकर शहर को हरा-भरा बनाने के लिए अमृत हरित महाअभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने शनिवार को शिवपुरी लिंक रोड पर सडक़ किनारे 101 छायादार पौधों का रोपण किया। इन पौधों में पीपल, नीम, बरगद, आम आदि के शामिल थे।
पौधरोपण करने वालों में उप नेता सत्तापक्ष मंगल यादव, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, गायत्री मंडेलिया, नाथूराम ठेकेदार, लक्ष्मी गुर्जर, पार्षद अंकित कट्ठल, सरोज हेवरन कंसाना, केदार सिंह, प्रमोद खरे, समाजसेवी सीमा समाधिया, नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल, पार्क पर्यवेक्षक अंकित परिहार, रवि पाराशर सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
0 Comments