G News 24 : देशवाशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं ...

 PM मोदी लगातार 12वीं बार लालकिले पर लहराएंगे तिरंगा !

देशवाशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं ...

  1. नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2025 को लगातार बारहवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे
  2. यह उपलब्धि किसी भी गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री द्वारा अब तक हासिल नहीं की गई है
  3. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सबसे अधिक बार तिरंगा फहराया था, कुल सत्रह बार

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यह उपलब्धि उन्हें देश के इतिहास में एक खास स्थान दिलाएगी, क्योंकि अब तक कोई भी गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर पाया है. 

नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल लाल किले से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया है. इस साल 2025 में उनका यह सिलसिला 12 वर्षों का हो जाएगा. इससे पहले, गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों में यह रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था, जिन्होंने 6 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था.

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सबसे अधिक बार फहराया है तिरंगा

हालांकि, अगर सभी प्रधानमंत्रियों की बात करें, तो यह रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास है. उन्होंने 17 बार लाल किले से तिरंगा फहराया, जिनमें 15 बार लगातार और दो बार अपनी मृत्यु से पहले के वर्षों में.

मोदी का यह रिकॉर्ड केवल संख्याओं का खेल नहीं है, बल्कि यह उनके लंबे कार्यकाल और राजनीतिक स्थिरता का भी प्रतीक है. यह उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर सबसे लंबे समय तक लगातार लाल किले से भाषण देने वाले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करेगा.

2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार मिली जीत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मील का पत्थर मोदी की छवि को और मज़बूती देगा और उन्हें भारत की समकालीन राजनीति के प्रमुख नेताओं में और ऊँचा स्थान दिलाएगा. साथ ही, 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के बाद यह उनका पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा, जिससे इस मौके का महत्व और भी बढ़ गया है.

15 अगस्त को लाल किले पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी रहेंगी, जब नरेंद्र मोदी तिरंगे को सलामी देंगे और स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक अध्याय में अपना नाम और गहरा दर्ज करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस 2025 पर वीरता पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट जारी...

  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया.
  • इस बार 233 जवानों को युद्धकालीन गैलेंट्री अवॉर्ड और 1000 से अधिक को अलग-अलग सम्मान दिए गए.
  • युद्धकालीन अवॉर्ड में परम वीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और सेना मेडल शामिल होते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की तरफ से गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान किया गया है. इस बार के ये अवॉर्ड ऑपरेशन सिंदूर के नायकों के नाम रहा है. 233 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जबकि 1000 से ज्यादा जवानों को इस बार अलग-अलस सम्मान से सम्मानित किया गया है. 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की तरफ से गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान किया गया है. इस बार के ये अवॉर्ड ऑपरेशन सिंदूर के नायकों के नाम रहा है. 233 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जबकि 1000 से ज्यादा जवानों को इस बार अलग-अलस सम्मान से सम्मानित किया गया है. 

वॉर टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड्स में परमीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और सेना मेडल शामिल हैं. वहीं, पीस टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड में अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल (गैलेंट्री) दिया गया है. आपको बता दें कि विशिष्ट अवॉर्ड की दो सीरीज होती हैं. पहली सीरीज युद्ध की होती है.

इसमें सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल और युद्ध सेवा मेडल व आदि शामिल हैं. दूसरी सीरीज में परम विशिष्ट सेवा मेडल, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं. खास बात ये है कि ये सीरीज ऑपरेशन और नॉन ऑपरेशन काम से जुड़ी हो सकती है. 



Reactions

Post a Comment

0 Comments