G NEWS 24 : घर से स्कूल की बोलकर गुम हुई 4 नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढा !

ऑपरेशन मुस्कान के तहत धौलपुर से सकुशल किया दस्तयाब...

घर से स्कूल की बोलकर गुम हुई 4 नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढा !

ग्वालियर। 14.08.2025  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी रमेश(परिवर्तित नाम) ने हमराह हरिमोहन(परिवर्तित नाम) एवं बीना(परिवर्तित नाम) के साथ थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी बडी बेटी उम्र 16 साल 10 माह, छोटी बेटी उम्र 14 साल 02 माह एवं हरिमोहन की बेटी उम्र 14 साल तथा बीना की नातिन उम्र 15 साल 9 माह जो सीएम राईज स्कूल में पढ़ती हैं। 

दिनांक 13.08.2025 को घर से सुबह करीब 10.30 बजे चोरों लड़कियां अपने घर से स्कूल पढ़ने के लिए सीएम राईज स्कूल गई थी जो शाम तक घर वापस नहीं लौटी हैं। जिनको हम लोगों ने स्कूल जाकर पता किया तो स्कूल की मैडम ने बताया कि आपकी बेटियाँ स्कूल नहीं आई है। फिर हम लोगों ने आसपास व रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला है। हमे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हे बहला फुसला कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ग्वालियर में अप.क्र.-406/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर कृष्णपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी. मिर्जा आसिफ बेग के द्वारा उक्त गुमशुदा बालिकाओं की सकुशल दस्तयाबी हेतु ग्वालियर पुलिस की टीम को लगाया गया। दौराने तलाशी पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं को रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड आदि स्थानों पर तलाश किया गया। तलाशी के दौराने पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि अपहृत लड़कियों की बात उनके साथ पड़ने वाले एक लड़के से हुई है, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त लड़के से पूछताछ कर एवं तकनीकी सहायता के आधार पर अपहृत बालिकाओं की लोकेशन धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास होना ज्ञात हुई। 

उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धौलपुर रेलवे स्टेशन पहुॅचकर स्टेशन के आसपास अपहृत बालिकाओं के संबंध पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि चार लड़कियों को कोतवाली पुलिस अपने साथ लेकर गई है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली जिला धौलपुर से उक्त प्रकरण में अपहृत नाबालिग चारों बालिकाओं को दस्तयाब कर ग्वालियर लाया गया। थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त बालिकाओं से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments