संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें...
लोकमंत्रणा में आए हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर। महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। उक्ताशय के निर्देश महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महापौर लोकमंत्रणा में संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, नाथूराम ठेकेदार अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, प्रदीप तोमर, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर लोकमंत्रणा में वार्ड 36 गेंडे वाली सड़क निवासी अशोक बाबू केबरे ने अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को देते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण कर नाली को बंद कर दिया है। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित भवन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड 51 सिद्धनाथ की बगिया के समस्त निवासी गणों ने महापौर डॉ. सिकरवार को देते हुए बताया कि आनंद कुमार शर्मा एवं अनूप शर्मा द्वारा सार्वजनिक निगम की भूमि पर आम रास्ता है जिस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, तत्काल हटाए जाने के लिए आवेदन दिया।
जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड 27 अकबगंज घास मंडी मुरार निवासी अमृतलाल झा ने स्वीकृति के विरूद्ध किए गए भवन निर्माण के संबंध में महापौर डॉ. सिकरवार को आवेदन दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित भवन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया।
साथ ही वार्ड 18 कोठारी हाउस के पास दीनदयाल नगर निवासी राजेन्द्र सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि आवास क्रमांक एफएएच 66 कोठारी हाउस के पास अमृत योजना अंतर्गत पेयजल लाइन डाली गई जिस कारण सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई पंरतु सीवर लाइन का संधारण कार्य नहीं किया गया। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने एई पीएचई सीवर को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही अनेक आवेदनों को सुनकर उनके तत्काल निराकरण के लिए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
0 Comments