बिना बीमा एवं बिना परमिट पाये जाने पर...
कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देशानुसार RTO ने 17 स्कूल बसों एवं स्कूल वैन पर की कार्यवाही !
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशानुसार आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल बड़ागांव की 17 स्कूल बसों एवं स्कूल वैन पर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में बसें एवं स्कूल वैन बिना बीमा एवं बिना परमिट पायी गयी । आर्मी पब्लिक स्कूल बड़ागांव की एक वैन वाहन क्रमांक MP07 BA4691 बिना बीमा के 3000 रुपये का चालान काटा गया एवं एक अन्य बस MP07 P1892 बिना परमिट पायी गयी जिस का चालान काट कर कार्यवाही की गई एवं अन्य स्कूली वाहनों में HSRP प्लेट एवं अन्य कमियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। वाहनों से 26500 रुपये राजस्व राशि प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही में ग्वालियर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग, सौरभ व्यास, नीलम मिंज, बालाजी गुर्जर, पाले अली एवं सजल पांडे उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments