दर्दनाक हादसा के कारण गांव में पसरा मातम...
नहर में डूबने से भाई बहन की मौत,सुबह दोनों के शव तैरते मिले !
ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। नहर में डूबने से भाई बहन की मौत हो गई। हादसे की जानकारी सुबह जब दोनों के शव नहर में तैरते दिखे तब हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल मामला भितरवार कस्बे के करहीया थाना क्षेत्र का है। हरसी हाई लेवल नहर की है जहां डूबने से भाई बहन की मौत हो गई। सुबह दोनों के शव नहर में तैरते मिले। बताया जाता है कि दतिया जिले से हरसी गांव में मोरछठ मेले में भाई बहन दुकान लगाने आए थे। बहन गुनगुन 18 वर्ष और भाई गौरव 16 वर्ष की मौत हुई है।
पुलिस जांच में जुटी है कि दोनों किसी हादसे के शिकार हुए है या मामला कुछ और है। घटना मेले में दुकान लगाने के बाद या पहले की है यह भी जांच विषय है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।










0 Comments