G NEWS 24 : नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित

समिति के समस्त सक्रिय सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये...

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित

ग्वालियर। 07.08.2025  पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में दिनांक 07.08.2025 को नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के सम्मान में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों को मॉक ड्रिल एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र (प्रमाण पत्र) वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर कृष्ण लालचंदानी,भापुसे उपस्थित रहे, जिनका नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के समस्त सक्रिय सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। उन्होने अपने उद्बोधन में समिति के सदस्यों की तत्परता, समर्पण और सेवा भावना की सराहना की और आपदा के समय उनकी भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, नगर रक्षा समिति के वरिष्ठ अधिकारी राजकुमार दत्ता, जिला संयोजक संतोष राठौर, विनय जैन, कार्यालय प्रभारी आरके गुर्जर, थाना तिघरा कैप्टन अरविंद कुशवाह, वीरेंद्र पाल, प्रेमवती माहौर सोनू सिंह कैप्टन मेला थाना, गया प्रसाद इंदौरिया जी, रजत राजपूत, नीरज गुर्जर, कमला राठौर, प्रीति राठौड़, रानी गौतम, शीला जाटव, सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों की तत्परता को सम्मानित करना रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments