बकाया सम्पत्तिकर वसूली करने के दिए निर्देश...
आवश्यकतानुसार दल-बल के सहयोग से शत्-प्रतिशत वसूली करें : निगमायुक्त
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा बैठक में सम्पत्तिकर की डुप्लीकेट आई.डी. हटाये जाने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 तक बकाया वसूली एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक सम्पत्तिकर वसूली करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, उपायुक्त सम्पत्तिकर उत्तम जखैनिया, एपीएस भदौरिया, मुकेश बंसल एवं रजनीश गुप्ता इसके साथ ही समस्त सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, समस्त करसंग्रहक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन वार्डो में सम्पत्तिकर डुप्लीकेट आई.डी. की संख्या अत्यधिक है एवं जिन वार्डो में वर्ष 2024-25 का सम्पत्तिकर बकाया राशि की वसूली नहीं की गई है, उन वार्डो के सम्पत्तिकर संग्रहकों कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही समस्त सम्पत्तिकर संग्रहकों से दिनांक 31 अगस्त 2025 तक वार्ड में एक भी डुप्लीकेट आईडी नहीं का प्रमाण पत्र दें। अगर किसी भी वार्ड मंे समय सीमा उपरांत डुप्लीकेट आईडी पाई जाती है तो संबंधित कर संग्रहक जिम्मेदार होगा।
बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 तक बकाया वसूली करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आवश्यकतानुसार दल-बल के सहयोग से शत्-प्रतिशत वसूली करें एवं समस्त सम्पत्तिकर उपायुक्तों को भी निर्देशित किया गया कि आप कर संग्राहक एवं आर.आई. से समन्वय कर वसूली में सहयोग करें साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया गया कि किसी भी वार्ड में गलत आई.डी. ना बने तथा परीक्षण करंे यदि गलत आईडी पायी जाती है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही करें। बैठक में निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक सम्पत्तिकर वसूली करें।
साथ ही समस्त आर.आई. को यह भी कहा गया कि समस्त जनमित्र केन्द्रों पर ऑनलाईन नामांकन कराने की प्रक्रिया के सम्बंध में फ्लेक्स लगवाये, जिसमें नामांकन ऑनलाइन घर बैठे कैसे करें (वेबसाइट, दस्तावेज, शुल्क, ऑनलाईन नामांकन स्थिति की जांच) आदि की स्पष्ट जानकारी हो। जिससे नागरिक परेशान न होकर अपने घर बैठे ऑनलाईन नामांकन आसानी से कर सकें। निगमायुक्त ने यह भी कहा कि सम्पत्तिकर वसूली में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा।
0 Comments