संकटापन्न परिवारों से राहत योजना के लगभग 50 फॉर्म भरवाए...
SDM ने की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्वालियर। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशानुसार जिले के बजरंगपुरा, बेलाग्राम में संयुक्त केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव ,स्वास्थ्य विभाग की टीम से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष शर्मा, विद्युत विभाग की टीम से एसके कपूर, महिला बाल विकास की टीम से सीडीपीओ ज्ञानेन्द्र शर्मा एवं पीएचई विभाग की टीम से एई रजनीश गुप्ता उपस्थित रहे।
संयुक्त दल में स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उल्टी, दस्त, बुखार, सूखी खाँसी की दवाईयां वितरित की गई। साथ ही अति कुपोषित बच्चों की पहचान भी की गई। पीएचई विभाग द्वारा 02 हेंडपंप को तत्काल सुधार कर चालू किए। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संकटापन्न परिवारों से राहत योजना के लगभग 50 फॉर्म भरवाए गए। कैंप में विद्युत विभाग द्वारा बकाया वसूली कर अभियान भी चलाया गया। राशि जमा होने पर ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन भी दिया गया।
0 Comments