7 दिवस के भीतर दावे व आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेंगी...
10 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए अनंतिम सूची जारी
ग्वालियर। ग्वालियर शहर की एकीकृत बाल विकास परियोजना क्रमांक- 01 के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए चयन प्रक्रिया प्रचलन में है। महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय के दिशा-निर्देशों के तहत चयन की कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दस आंगनवाड़ी केन्द्रों मे सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए खंड स्तरीय चयन समिति के निर्णय अनुसार अनंतिम सूची जारी कर दी गई है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी क्रमांक-01 से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी ओनलाईन पोर्टल पर आंगनवाड़ी केन्द्र व अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां एमपी ओनलाईन पोर्टल पर सूची प्रकाशित होने की तिथि से 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत की जा सकती है। इनका निराकरण जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति द्वारा किया जाएगा।










0 Comments