जहां-जहां से यात्रा निकली वहां सड़कों की सफाई कराई...
तिरंगा यात्रा के साथ-साथ निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान
ग्वालियर। सेना के पराक्रम को नमस्कार करने के लिये “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वीर सपूतों, बलिदानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती ग्वालियर में आयोजित हुई देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य तिरंगा यात्रा राजमाता चौराहे से निकाली गई। जहां जहां से तिरंगा यात्रा निकली वहां निगम के अमले ने सड़कों की सफाई कराई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुआई में तिरंगा यात्रा राजमाता चौराहे से प्रारंभ होकर सिटी सेंटर, पटेल नगर, गाँधी रोड़ व आकाशवाणी तिराहे से होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँची। तिरंगा यात्रा के पीछे निगम के कचरा संग्रहण वाहन चल रहे थे, जिनमें उपस्थित सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़कों की त्वरित सफाई कराई जा रही थी।
0 Comments