G NEWS 24 : पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ़्तार कर चोरी की तीन मोटर सायकिलें की ज़ब्त

थाना गिजौर्रा पुलिस की वाहन चोर के खिलाफ कार्यवाही...

पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ़्तार कर चोरी की तीन मोटर सायकिलें की ज़ब्त

ग्वालियर। दिनांक 11.08.2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर कृष्ण लालचंदानी के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिजौरा उप निरी. सतीश यादव के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। 

दिनांक 10.08.2025 को थाना प्रभारी गिजौर्रा के नेतृत्व में भोगीपुरा रोड घाटी के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार एचएफ डीलक्स को भोगीपुरा की तरफ से आया जिसे रोककर चेकिंग की गई और पूछताछ करने पर उसने निवासी बिचोली थाना माता बसईया जिला मरैना हाल ग्राम फदलपर थाना हस्तनापुर जिला ग्वालियर का होना बताया। संदिग्ध के पास मौजूद मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगने पर द्वारा नहीं होना बताया। गहनता से पूछताछ करने पर उसने उक्त मोटर साइकिल को 10-12 दिन पहले ग्राम चकउभरासी के पास गिजौर्रा डबरा रोड के किनारे खेत से चोरी करना बताया, जो कि थाना गिजौर्रा के अप.क. 77/25 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गया मशरूका होने से उक्त वाहन चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल को जप्त किया गया। 

पकड़े गये वाहन चोर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ग्राम भगेह बिजलीघर के पास से एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल तथा सौठ वाली गगिया के पास से भी एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल को चोरी करना बताया जो कि थाना गिजौर्रा के अप.क. 78/25 एवं 79/25 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गई थी। गिजौर्रा पुलिस द्वारा पकड़े गये शातिर वाहन चोर की निशादेही पर ईश्वर खो वाले कच्चे रास्ते के पास झाड़ियों से उक्त चोरी की दोनों प्लेटिना मोटर साइकिल को बरामद किया गया। वाहन चोर को उक्त तीनों अपराधों में विधिवत गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर साइकिलों को जप्त किया गया और वाहन चोर से अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments