एडीएम को प्रशासनिक अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई...
भव्य विदाई समारोह आयोजित कर,एडीएम को सम्मानपूर्वक विदा किया गया !
ग्वालियर। जन सेवा को समर्पित अपर जिलाधिकारी (एडीएम) टीएन सिंह को सेवानिवृत्ति उपरांत एक भव्य विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। यह समारोह होटल तानसेन में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि टी एन. सिंह ने ग्वालियर जिले में प्रशासनिक कुशलता, संवेदनशील निर्णय क्षमता और सहज संवाद से आमजन के बीच प्रशासन की एक नई पहचान बनाई है। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हम सभी को लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा। यह केवल सेवानिवृत्ति नहीं, बल्कि एक संस्था के अनुभव का विराम है।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजीव जैन, अतुल सिंह, विनोद सिंह, नरेन्द्र बाबू यादव, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिंह सिकरवार सहित विभागीय अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। अपने विदाई उद्बोधन में टीएन. सिंह ने सभी अधिकारियों, सहकर्मियों और जिलेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने सदैव अपने कार्य को सेवा का माध्यम माना है। ग्वालियर की धरती और यहाँ की जनता से मुझे जो स्नेह और सहयोग मिला, वह मेरे लिए जीवन की अमूल्य पूँजी रहेगा।
0 Comments