जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में...
मंत्री के तिरंगा फहराने पर हुआ हंगामा, एक व्यक्ति शरीर पर पोस्टर चिपकाकर विरोध करने पहुंचा !
ग्वालियर। जिले में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति शहर की खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गया। कार्यक्रम में जब मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का भाषण चल रहा था। उसके बाद ही युवक विजय माहोर नाम का व्यक्ति अपने शरीर पर ग्वालियर शहर की गड्ढे वाली सड़कों से निजात दिलाने के पोस्टर लगाकर पहुंच गया।
आनन-फानन में वहां मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। विजय माहोर का कहना था कि ग्वालियर शहर की एक भी सड़क ऐसी नहीं है, जो गड्ढा मुक्त हो। इस तरह के हालात ग्वालियर शहर में हैं। यह एक दिन की नहीं है, बल्कि महीनों से लगातार ग्वालियर शहर की सड़कें खराब हैं। वह उसको लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन जब उनकी आवाज नहीं सुनी गई तो उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन विधानसभा चलने के दौरान विधानसभा के गेट के बाहर भी किया था।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की 79वीं सालगिरह पर ग्वालियर के SAF ग्राउंड पर ध्वजारोहण, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बीएसएफ, एसएएफ और पुलिस के जवानों के साथ एनसीसी और स्काउट के केडेट्स ने आकर्षक परेड की। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments