G NEWS 24 : जिले में हर्षोल्लास व धूमधाम से मना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बही देशभक्ति की धारा...

जिले में हर्षोल्लास व धूमधाम से मना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य एवं भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का सीधा प्रसारण भी हुआ। एसएएफ मैदान पर लगी बड़ी-बड़ी एलईडी के माध्यम से अतिथियों सहित बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों, स्कूली बच्चों एवं सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना। साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम देखा। 

प्रात: ठीक 9 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण के पश्चात एक खुले वाहन में कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल जवानों ने तीन बार हर्ष फायर कर "स्वतंत्रता दिवस अमर रहे" और राष्ट्रपति के जयकारे लगाए। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण हुआ। इसी क्रम में मंत्री श्री कुशवाह ने बधाई संदेश एवं ग्वालियर जिले की उपलब्धियों का वाचन किया। मंत्री श्री कुशवाह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। “हर घर तिरंगा” अभियान की वजह से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस बार अलग ही छटा बिखरी। 

इस बार के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में बहुत बड़ी संख्या में शहरवासी स्वतंत्रता का उत्सव मनाने पहुँचे। मुख्य समारोह में संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, एस.ए.एफ. द्वितीय वाहिनी, एसएएफ 13वी वाहिनी, एसएएफ 14वी वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर पुरुष एवं महिला, एनसीसी जूनियर पुरुष व महिला, स्काउट, गाईड, शौर्या दल व नगर रक्षा समिति की टुकडियां शामिल हुई। संयुक्त परेड के परेड कमांडर की भूमिका उप पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा सिरसाम व टूआईसी की भूमिका क्षमा राजौरिया ने निभाई । मुख्य अतिथि श्री कुशवाह ने सभी टुकड़ियों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी। 

उच्च न्यायालय ग्वालियर में प्रशासनिक न्यायाधिपति ने किया ध्वजारोहण 

स्वतंत्रता की 79वी वर्षगांठ पर 15 अगस्त को उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर में प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति पाठक ने कहा कि यह दिवस हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग व बलिदान की स्मृति का दिवस है। यह आजादी हमें सहज रूप से नहीं मिली है, इसमें असंख्य ज्ञात-अज्ञात वीरों का रक्त, त्याग, संघर्ष व बलिदान सम्मिलित है। 

इस अवसर पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति आनंद पाठक द्वारा ऐतिहासिक दिवस 15 अगस्त, 1947 को प्रकाशित समाचार पत्रों की एक दुर्लभ प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता दिवस के संबंध में हमारे देश से हिंदी, अंग्रेजी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाषित समाचार-पत्रों के अतिरिक्त इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, आयरलैंड, पाकिस्तान आदि देशों से प्रकाशित समाचार-पत्रों के छायाचित्र थे। इन चित्रों को न्यायमूर्ति अनिल वर्मा द्वारा संकलित किया गया है। इस प्रदर्शनी को देखकर हमें तत्कालीन दिवस के अवसर पर जो हर्ष, प्रफुल्लता और अविस्मरणीय ऊर्जित माहौल देश में रहा होगा, उसका साक्षात् अनुभव और गर्व होता है।

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने राजस्व भवन में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्वालियर-चंबल संभाग के आयुक्त मनोज खत्री ने राजस्व भवन में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया। साथ ही भारत माता की जय एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे भी लगाये। इस अवसर पर आयुक्त श्री खत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभ कामनायें दी। 

ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट में शान से लहराया तिरंगा

गौरवशाली भारतवर्ष के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट में शान के साथ तिरंगा लहराया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा हम सब मिलजुलकर ऐसे प्रयास करें कि हर मनुष्य को स्वतंत्रता का अनुभव हो। किसी को अपनी समस्या के समाधान के लिए आग्रह न करना पड़े, शासकीय सेवक स्वतः संज्ञान लेकर समस्या हल करें। यही स्वाधीनता के अमर शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व सीबी प्रसाद सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित थे।

सभापति ने जलविहार परिषद कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

सभापति मनोज सिंह तोमर ने आज 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फूलबाग जल विहार स्थित परिषद कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अनिल सांखला, सचिव बृजेश श्रीवास्तव, भागचंद कुंदवानी सहित निगम परिषद के सभी कर्मचारी एवं फायर ब्रिगेड व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। निगम परिषद कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री तोमर ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही गौरव का दिवस है, इस दिवस को हम सभी को मिलकर हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर सभापति श्री तोमर ने स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वयं अपने हाथों से मिष्ठान का वितरण किया और सभी का मुंह मीठा कराया।

निगम मुख्यालय पर महापौर ने ध्वजारोहण कर, शहरवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार ने कहा कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान साहस और एकता से भरी हुई है। 

सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं टाउन हॉल पर हुआ ध्वजारोहण

नगर निगम के सभी 25 क्षेत्रीय कार्यालयों एवं टाउन हॉल महाराज बाडा पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस शुभकानाएं दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

आज 79वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा कार्यालय में ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments