G News 24 : ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में आरोपी पति का एनकाउंटर !

 पुलिस से छीन रहा था हथियार...

ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में आरोपी पति का एनकाउंटर !

ग्रेटर नोएडा में दहेज के मामले से जुड़े निक्की हत्याकांड में पत्नी को मारने वाले आरोपी पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. नोएडा के सिरसा चौराहे के पास विपिन का एनकाउंटर हुआ है, विपिन के पैर में गोली लगी है. विपिन के ऊपर अपनी पत्नी को जला कर मारने का आरोप है.जानकारी के अनुसार आरोपी विपिन ने मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश की. वहीं विपिन के एनकाउंटर के बाद निक्की के पिता ने कहा कि विपिन के छाती में गोली मारनी चाहिए.

दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है, वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है. वहीं आरोपी विपिन भाटी को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास विपिन का एनकाउंटर हुआ है, विपिन के पैर में गोली लगी है. विपिन के ऊपर अपनी पत्नी को जला कर मारने का आरोप है, आरोपी को मेडिकल के लिए पुलिस जा रही थी. इसी दौरान पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था विपिन और पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश भी की थी.

इससे पहले मृतका निक्की के पिता ने आरोपियों के फांसी की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वह हत्यारे हैं और उनका एनकाउंटर हो व उनके घर पर बुलडोजर चले.

इसके साथ ही भावुक होते हुए मृतका के पिता ने कहा कि उसकी सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी. वे दहेज मांगते रहे, अब उनकी माँगें पूरी हो गई हैं. मैंने अभी-अभी अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाज से की है. अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की माँगें पूरी हो गई हैं.

अपनी मां निक्की की, हत्या की पोल बेटे ने खोल दी...

निक्की से साथ उसके घर में हो रही मारपीट और जिंदा जलाने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें उसके साथ हो रही बर्बरता स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है.जिसमें उसके साथ हो रही बर्बरता स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है. महिला की खौफनाक हत्या के मामले में दिल दहलाने वाला पहलू तक सामने आया, जब उसके मासूम बेटे के मुताबिक 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और उसके परिवारवालों ने उसकी  मां के साथ बुरी तरह मारपीट की, उसके बाद उसके पापा ने उसकी मां को तेल डालकर लाइटर से आग लगा दी। पड़ोसियों की मदद से उसे पहले फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया था। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments