जैसे निगम की सेवा उसी वैसे ही अब पूरे मन से परिवार को समय देना...
निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को निगम परिषद ने दी विदाई
ग्वालियर। निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी स्वस्थ रहें, जिस प्रकार निगम की सेवा पूरे मन से की है उसी प्रकार अब पूरे मन से परिवार को समय देना। यह बात सभापति मनोज तोमर ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के विदाई समारोह के दौरान कही। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कर्मचारियों के पीएफ की राशि बैंक खाते में पहुँचाई गई।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, उपनेता सत्ता पक्ष मंगल भैया यादव, एमआईसी सदस्य शकील मंसूरी, उपनेता विपक्ष रवि तोमर, लेखा समिति अध्यक्ष अनिल सांखला, पार्षद जितेन्द्र मुद्गल, संजीव पोतनीस, मोहित जाट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि मदन लाल सोनी, अजय तिवारी, वरिष्ठ नेता संतोष गोडयाले आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव बृजेश श्रीवास्तव ने किया।
जलविहार स्थित सभा भवन में आयोजित सेवानिवृत कर्मचारियों के विदाई समारोह आज सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में राजस्व विभाग के योगेश स्वामी, जनकार्य से उपयंत्री राजेश रावत, राजेन्द्र प्रसाद कोटिया, सामान्य प्रशासन विभाग से कन्हैयालाल कुशवाह एवं सफाई संरक्षक श्रीमती ममता लक्ष्मीनारायण, श्रीमती प्रेमा सरनाम,मुकेश जालिम आदि शामिल हैं। विदाई समारोह में निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments